Homeभीलवाड़ारायला का सम्पूर्ण बाजार बंद गाँव मे कई समय से बंद अस्थाई...

रायला का सम्पूर्ण बाजार बंद गाँव मे कई समय से बंद अस्थाई पुलिस चौकी को शुरू करने के साथ हिन्दू संगठन आरोपियों की गिरफ्तारी की कर रहे मांग

रायला ( लकी शर्मा) रायला के चमनीया भैरूनाथ मंदिर परिसर में रविवार सुबह पशु अवशेष मिलने के बाद हिंदू संगठनों में रोष व्याप्त है वही रायला का सम्पूर्ण बाजार भी स्वेच्छा से पुरी तरह बंद रखा गया है।

बाजार को बंद करवाने के बाद सभी हिन्दू संगठन गढ़ के चौक में एकत्रित होकर गाँव मे स्थित अस्थाई पुलिस चौकी जो कई समय से बंद थी जिसको खुलवाने की माग करते हुए नापाक हरकत व धार्मिक उन्माद फैलाने वाले उपद्रवी को गिरफ्तार करने की माग कर रहे है। क्षेत्रवासी सुरेश गुर्जर का कहना है की गाँव मे स्थित अस्थाई पुलिस चौकी जो कई समय से बंद है वहां समय रहते पुलिस के जवान तैनात रहे जिसके कारण रात को होने वाली चोरी लूट धार्मिक उन्माद फैलाने की साजिश रचने वाले अपराधीयो में भय व्याप्त हो सके जिसके चलते आमजन सुरक्षित रहे। रायला थानाधिकारी बछराज चौधरी ने जानकारी देते हुए कहा की पुलिस गाँव मे हर एक जगह नजर बनाए रखी है। गाँव मे पुरी तरह शान्ति का माहोल है वही सोशल मीडिया पर कोई भी आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले को पुलिस के द्वारा नही बख्शा जाएगा। पुलिस अलग अलग एंगल से सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES