रायला( लकी शर्मा) रायला के धर्म तालाब में शुक्रवार को एनजीटी कोर्ट के आदेशानुसार तालाब के पेटे में बनी मदरसा स्कूल के साथ ही जगदीश प्रसाद जाट का पक्का भवन जहा पहले निजी स्कूल संचालित हुआ करती थी इसी के साथ तालाब के पेटे में बना निर्मला देवी पत्नी प्रहलाद राय जीनगर का पक्का मकान जहा जेसीबी का पीला पंजा चला है। भवन मकान मदरसा को पूर्ण रूप से ध्वस्त किया गया।
प्रहलाद राय जीनगर के मकान को ध्वस्त करने के दौरान कई बार प्रशासन के द्वारा नोटिस भी थमाया गया परन्तु नोटिस की अवेलना करते हुए मकान को खाली नहीं किया गया। मकान को खाली नहीं करने के दौरान मकान में रह रहे परिवार के लोगों ने पुलिस प्रशासन व परिवारजनों के बीच हल्की-फुल्की जड़प भी होती नजर आई जहां पुलिस ने परिवार की मुख्य महिला के साथ ही युवक को मकान के बाहर से हटाकर कार्यवाही को शुरू किया कार्यवाही के दोरान घर मे रखे कुछ सामानों को बाहर निकाल कर जेसीबी की सहायता से मकान को ध्वस्त किया गया। हालकि मकान में कुछ ऐसे समाना भी रखे हुए थे जिनको समय रहते निकाल लिया जाता तो उनका कई उपयोग हो सकता था। परन्तु नही निकालने के कारण वो सभी समान बेकार हो गए. रायला धर्म तालाब में कार्यवाही के दौरान भीलवाड़ा जिले की बनेड़ा शाहपुरा मांडल व पुलिस लाईन का जाब्ता मौके पर पहुचा था रायला कस्बे को आज शुक्रवार को पुरी तरह छावनी में तब्दील कर दिया गया। वही जगह जगह पर पुलिस का जाब्ते ने पूरी मुस्तेदी के साथ कार्य को गति दी। इस मौके पर पुलिस के उच्चधिकारियों सहित प्रशासनिक जाब्ता मौजूद था।
*बिलख बिलख कर रोने लगे परिजन*
जीनगर के मकान के लोगों को पुलिस प्रसाशन के द्वारा जब बाहर निकाला गया तो परिवार के बच्चो व महिला पुरुषों के द्वारा जोर-जोर से बिलख बिलख के रोने लगे मकान में रहने वाले लोगों ने कहा कि हमारे मकान के पट्टा रजिस्ट्री सब कुछ कागजात होते हुए भी हमे बेघर किया जा रहा है यह कोट का आदेश सर्वमान्य नही है। वही जीनगर के मकान की कार्यवाही शुरू होने से पहले जब पुलिस प्रशासन का जाब्ता समझने के लिए घर के बाहर पहुचा तो परिवार के लोगों ने पुलिस के सामने हाथ जोडकर मकान पर कार्रवाई नहीं करने की गुहार भी लगाई। पुलिस के द्वारा समझाइश करने पर भी नहीं मानने पर आपस मे बेस हो गई परिवार की मुख्य महिला ने अपने हाथ मे लोहे का पाईप लेकर पुलिस प्रशासन के सामने उतर गई।