रायला(लकी शर्मा)।रायला
बीकानेर निदेशालय प्रारम्भिक शिक्षा से आए जिला शिक्षा अधिकारी सज्जन सिंह ने गुरुवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रायला का शाला संबलन निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान पोषाहार व्यवस्था, कक्षा शिक्षण, पेयजल, निःशुल्क पाठ्यपुस्तक वितरण, विद्यालय स्वच्छता एवं शौचालय प्रबंधन की स्थिति देखी। साथ ही व्यावसायिक शिक्षा, स्मार्ट क्लासरूम द्वारा संचालित शिक्षण कार्य का भी अवलोकन किया गया। सभी गतिविधियाँ सुव्यवस्थित पाई गईं।
निरीक्षण में यह भी पाया गया कि कुछ कक्षाएँ खुले परिसर एवं बरामदे में संचालित हो रही हैं। इस पर जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य नन्द राम शर्मा ने बताया कि विद्यालय के कुछ कक्ष कक्षाओं को जर्जर स्थिति के कारण सील करना पड़ा है। वहीं, बढ़े हुए नामांकन के चलते छात्रों को टीन शेड, बरामदे और पेड़ों की छाया में पढ़ाना पड़ रहा है।
वही बीते मंगलवार को रायला की जनता कॉलोनी में राजकीय प्राथमिक विद्यालय का एक कमरा जर्जर अवस्था के कारण अचानक गिर गया था गनीमत रहा कि उस समय छात्र छात्राएं मौजूद नहीं थे बाकी बड़ा हादसा हो सकता था। इसका मुख्य कारण रहा था कि प्रशासन की सजकता के कारण स्कूल के कमरे को पहले से ही सील कर रखा इस स्थिति की जानकारी जब जिला शिक्षा अधिकारी निदेशालय प्रारंभिक शिक्षा बीकानेर के सज्जन सिंह को मिली तो वह भी मौके पर पहुंच स्थिति का जायजा लेने पहुंचे।


