रायला(लकी शर्मा)। लांबिया पंचायत के देवपुरा गांव में शनिवार को देवपुरा निवासी लादू लाल कुमावत बीमार थे जिनका अंतिम संस्कार भारी बरसात के बीच किया गया। गांव में स्थायी मोक्षधाम नहीं होने के कारण ग्रामीणों को बेहद खराब हालातों में अंतिम संस्कार करना पड़ा।
बारिश से बचने के लिए बांस और तिरपाल का सहारा लेना पड़ा, लोग कपड़े व प्लास्टिक ओढ़कर किसी तरह विधि-विधान से अंतिम संस्कार कर पाए। भीगी मिट्टी में फिसलते, पानी में भीगते ग्रामीणों ने मृतक को श्रद्धांजलि दी, लेकिन साथ ही आक्रोश भी जताया।
ग्रामीणों ने कहा – “हर पंचायत में श्मशान है, लेकिन देवपुरा आज भी वंचित है। बरसात में यह हाल है तो गर्मी और सर्दी में भी परेशानी झेलनी पड़ती है। आखिर कब प्रशासन जागेगा?”
गांववासियों ने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि जल्द ही देवपुरा में स्थायी मोक्षधाम का निर्माण नहीं किया गया तो आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ेगा।