रायला (लक्की शर्मा )।रायला के इतिहास में एक बार फिर भक्ति और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा जब 3 अगस्त, रविवार को प्रातः 8 बजे से भव्य कांवड़ यात्रा का आयोजन किया जाएगा। यह धार्मिक यात्रा घेवरिया महादेव रायला से प्रारंभ होकर त्रिदेव महादेव कंवलियास तक जाएगी।
हर-हर महादेव के जयघोष और गंगाजल से भरे कांवड़ के साथ शिव भक्तों की टोलियाँ उत्साहपूर्वक इस यात्रा में भाग लेंगी। यह आयोजन विश्व हिन्दू परिषद, खंड रायला द्वारा किया जा रहा है। आयोजन में स्थानीय युवाओं और श्रद्धालुओं की सक्रिय भागीदारी की उम्मीद है।
यात्रा के मार्ग में जगह-जगह जलपान व स्वागत की व्यवस्था की जाएगी। आयोजकों ने अधिक से अधिक शिव भक्तों से इस पुण्य यात्रा में सम्मिलित होकर महादेव की कृपा प्राप्त करने की अपील की है।