बानसूर। स्मार्ट हलचल/श्री कृष्ण गौशाला समिति महनपुर का 16 सदस्यीय दल नें मौनी अमावस्या के अवसर पर प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में पहुंचकर स्नान कर क्षेत्र की खुशहाली व तरक्की की कामना की। दल के वापस गौशाला पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा माला पहनाकर दर्शनार्थियों का स्वागत किया गया। समिति अध्यक्ष रतीराम गुर्जर ने बताया कि दल में शामिल दर्शनार्थियों द्वारा गुड व चारे की गो सवामणी की गई। इसके साथ ही प्रत्येक दर्शनार्थी द्वारा गौशाला कों 1100 भेंट किए गए हैं। उन्होंने कहा कि गौ सेवा सनातन धर्म में बहुत बड़ा महत्व रखती है और इससे बड़ा धर्मार्थ का कार्य कोई हो नहीं सकता है। उन्होंने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।