Homeभरतपुरनेज निर्माण कार्य के संबंध में गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक...

नेज निर्माण कार्य के संबंध में गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक हुई सम्पन्न

जिला कलक्टर ने अतिआवश्यक कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने के दिए निर्देश

झालावाड़ 23 अक्टूबर। स्मार्ट हलचल/भवानीमण्डी में आरयूआईडीपी द्वारा करवाए जा रहे ड्रेनेज निर्माण कार्यों के संबंध में गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में डग विधायक कालूराम मेघवाल एवं जिला कलक्टर द्वारा भवानीमण्डी में आरयूआईडीपी द्वारा करवाए जा रहे ड्रेनेज निर्माण कार्यों के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए नए कार्यों तथा पुनःनिर्माण कार्यों की जानकारी ली तथा विभिन्न कार्यों को समिति के सदस्यों की सहमति से डीस्कोप करने के निर्देश दिए।
इस दौरान आरयूआईडीपी के अधीक्षण अभियंता एवं अधिशाषी अभियंता द्वारा नगर पालिका भवानीमण्डी क्षेत्र में नये प्रस्तावित नालों के निर्माण कार्यों तथा वर्तमान में चल रहे कार्यों की प्रगति से अवगत कराया गया। जिला कलक्टर ने नए प्रस्तावित नाला निर्माण कार्यों में से प्रारंभ में अतिमहत्वपूर्ण कार्य रामठी से शिवालय तक नाला निर्माण कार्य को प्राथमिकता से शुरू करवाने के निर्देश आरयूआईडीपी के अधीक्षण अभियंता एवं अधिशाषी अभियंता को दिए।
इस दौरान नगर पालिका भवानीमण्डी के अध्यक्ष कैलाश बोहरा द्वारा भवानीमण्डी क्षेत्र में ड्रेनेज संबंधी समस्याओं से अवगत कराया गया। इस संबंध में जिला कलक्टर ने वर्तमान में चल रहे कार्यों को गुणवत्ता के साथ शीघ्रता से पूर्ण करवाते हुए नए प्रस्तावित नाला निर्माण कार्यों को प्रारंभ करवाने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता मुकेश चन्द मीणा, आरयूआईडीपी के अधीक्षण अभियंता राकेश गर्ग, अधिशाषी अभियंता सोनम शर्मा, नगर पालिका भवानीमण्डी के अधिशासी अधिकारी मनीष मीणा, असिसटेन्ट टाउन प्लानर कोटा जोन अजय कुमार मेहर, अनिल कुमार बैरवा सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES