स्मार्ट हलचल|सुनेल|कस्बे के सलोतिया रोड स्थित निज निवास पर गुरूवार को भारतीय किसान संघ के बैनर तले ग्राम समिति के नवीनीकरण को लेकर किसानो की बैठक हुई । जिसमें सर्व सहमति से ग्राम समिति के अध्यक्ष पद पर पीरूलाल धाकड़ को मनोनीत किया गया। वही कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए मंत्री पद पर कैलाश राठौर, युवा प्रमुख सुरेश नागर, महिला प्रमुख पिंकीबाई राठौर, व्यसनमुक्ति मनोज सेन, स्वच्छता प्रमुख मनोहरलाल धाकड़, जैविक प्रमुख दयाराम पटेल, गौसेवा प्रमुख जगदीश चौधरी, जल संरक्षण प्रमुख सुरेश धाकड़, दिलीप चौधरी, पर्यावरण प्रमुख सुरेश पटेल, सुरक्षा प्रमुख
दीपचंद धाकड़, आदि पदों को मनोनीत किया गया।
बैठक के दौरान किसानो की ज्वलंत समस्याओं पर चर्चा का विषय रहा। वही किसान संघ की आगामी कार्य योजना की रूपरेखा तैयार की गई।


