पाराशर ने कांग्रेस पार्टी का किया त्याग
पार्टी नेताओं ने रामजन्म भूमि का निमंत्रण नहीं स्वीकार ने से आघत
पुष्कर/अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा) तीर्थराज पुष्कर के कांग्रेस पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता प्रेमचंद पाराशर उर्फ़ मासा ने अपनी ही पार्टी से का त्याग कर दिया है ।
पाराशर ने मकर संक्रांति पर रविवार को बताया कि मुझे इस बात का बहुत दुःख हुआ है कि हमारे ही पार्टी के राष्ट्रीय पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ,राहुल गांधी ने राम जन्मभूमि के भगवान राम का निमंत्रण पत्र नहीं स्वीकार से इस बात का मुझे बहुत आघात लगा है ।पाराशर ने कहा कि भगवान राम पूरे भारतीयों के रोम रोम रोम में बसे हुए हैं इसलिए मैं रविवार से ही कांग्रेस पार्टी का त्याग करता हूँ ।कहा कि हम भारतीय हैं , हम भारतीय रहेंगे ।सनातनी है सनातन धर्म को मानते हैं । पाराशर ने दूरभाष पर इस संवाददाता को बताया कि मैं अभी अकेले ही पार्टी का त्याग कर रहा हूँ । हो सकता है कि आगामी दिनों में पार्टी ने अपना निर्णय नहीं बदला तो मेरे कुछ साथी भी पार्टी से त्यागपत्र दे सकते है । पाराशर ने कहा कि अभी में किसी पार्टी में नहीं जा रहा हूँ, न ही मानस बनाया है ।