सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर क्षेत्र के रेणवास गांव में श्री लक्ष्मीनाथ फुलडोल महोत्सव के तहत एक शाम रेणवास श्याम के नाम विशाल भजन संध्या व छप्पन भोग का आयोजन 8 मई को किया जाएगा | जिसमें राजस्थान के कई जाने-माने भजन गायक कलाकार भजनों की प्रस्तुतियां देंगे | श्री लक्ष्मीनाथ फूलडोल कमेटी के सदस्य विष्णु कुमार सेन ने बताया की हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी श्री लक्ष्मीनाथ भगवान का विशाल फूलडोल महोत्सव एवं छप्पन भोग तथा विशाल भजन संध्या का आयोजन 8 मई को किया जाएगा | शाम 4 बजे लक्ष्मीनाथ भगवान बैवाण में विराजमान होकर नगर भ्रमण को निकलेंगे, भगवान नगर भ्रमण करते हुए रात्रि 8 बजे रामचौक मेला ग्राउंड में पहुंचे, भजन संध्या में राजस्थान के सुप्रसिद्ध भजन गायक भजनों की प्रस्तुतियां देंगे | जिसमें जगदीश वैष्णव मुगाणा, भगवत सुथार राजसमंद, महावीर सांखला नागौर, श्रवण सेंदरी टोंक, प्रियंका विश्वकर्मा भीलवाड़ा, त्रिशा सुथार उदयपुर, भेरूलाल भाट राजसमंद भजनों की प्रस्तुति देंगे, वही नृत्यांगना अनोखी राजस्थानी, राधिका चितौड़गढ़, रिंकू शर्मा, प्रिया मारवाड़ी, गरिमा चोपड़ा, सोनू सैनी, अंकित बाबू, संपत पुरी आदि नृत्य की प्रस्तुति देगे | मंच का संचालन रमेश चंद्र शर्मा सुठेपा करेंगे । फुलडोल कमेटी के सदस्य व ग्रामीण फुलडोल की तैयारियों में लगें हुए हैं ||