republic day administration meeting
टीकाराम पालीवाल उच्च माध्यमिक विद्यालय महुवा के स्टेडियम में होगा मुख्य कार्यक्रम
महुवा (हर्ष अवस्थी) 18 जनवरी
गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को लेकर गुरुवार को महुवा उपखंड मुख्यालय स्थित नगर पालिका सभागार में उपखंड स्तरीय अधिकारियों की एक बैठक तहसीलदार हरकेश मीणा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में गणतंत्र दिवस मनाने की तैयारी को लेकर चर्चा की गई और संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई। नगर पालिका, विद्यालय प्रशासन, जलदाय विभाग और चिकित्सा विभाग सहित इंदिरा विद्या मंदिर समिति महुवा व प्रेस क्लब महुवा के संयुक्त तत्वाधान में शहीदों की वीरांगनाओं का सम्मान करने के साथ अन्य विभागों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंप गई हैं। गणतंत्र दिवस का मुख्य कार्यक्रम हर बार की तरह इस बार भी राजकीय टीकाराम पालीवाल उच्च माध्यमिक विद्यालय के स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। तहसीलदार ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी लाखन सिंह गुर्जर, क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र मीणा, महुआ प्रधान श्रीमती गीता गुर्जर, महुआ नगर पालिका चेयरमैन श्रीमती नर्मदा देवी होगी। बैठक में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी सुरेंद्र मीणा, महुआ प्रेस क्लब अध्यक्ष गौपुत्र अवधेश अवस्थी, उपखंड अधिकारी के निजी सहायक संजय चौधरी, जलदाय विभाग के सहायक अभियंता नानगराम, कनिष्ठ अभियंता मुकेश मीणा, ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी शिवदयाल मीणा, विद्यालय के प्रधानाचार्य लोकेश अवस्थी, अखिलेश बंसल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।