(केसरीमल मेवाड़ा )
मांडलगढ़ /स्मार्ट हलचल/एसडीएम अजीतसिंह राठोड़ की अध्यक्षता में आज मंगलवार को गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा को लेकर पंचायत समिति सभागार में बैठक का आयोजन ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों-कार्मिकों की मौजूदगी में किया गया। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को 26 जनवरी पर आयोजित होने गणतंत्र दिवस पर्व की आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने के दिशा निर्देश जारी किए। मांडलगढ़ उपखंड स्तरीय मुख्य समारोह हरवर्ष की भांति इस बार भी राजकीय महाराणा उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान पर आयोजित किया जायेगा। जहां मुख्य अतिथि राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। इसके बाद एनसीसी कैडेटों और स्कूली बच्चों की टुकड़ी की परेड होगी। बैठक में पेयजल, विद्युत आपूर्ति, सफाई, बैरिकेडिंग, सुरक्षा, यातायात नियमन, बैठने की व्यवस्था, अग्नि सुरक्षा, चिकित्सा दल, सरकारी भवनों की लाइटिंग आदि महत्वपूर्ण प्रबंधों पर विस्तार से चर्चा की गई। एसडीएम अजीतसिंह राठौड़ ने सभी विभागों के प्रमुखों को निर्देश दिए कि वे राष्ट्रीय समारोह के सुचारु एवं उत्सवपूर्ण आयोजन के लिए आवश्यक प्रबंध समय से पहले ही पूरे कर लें। बैठक में मिठाई वितरण,प्रतिभा सम्मान,आयोजन में प्रस्तुत किए जाने वाले कार्यक्रमों की पूर्व तैयारी के निर्देश जारी किए गए एवं सम्बंधित अधिकारियों को इसकी जिम्मेदारी सौपी गई। बैठक में तहसीलदार बसंतकुमार पांडे, बीडीओ हरिराम विजय, सहायक बीडीओ प्रभुलाल धाकड़,चिकित्सा प्रभारी गोपाल यादव,बीगोद थाना प्रभारी सुनील बेड़ा,माण्डलगढ़ थाना प्रभारी सुनील ताड़ा,सीबीओ दिनेश कुमार पुरोहित, डॉ गणेश कुमार धाकड़,मॉडल स्कूल संस्थाप्रधान राजेंद्र सिंह,उपखण्ड सहायक विनोद कुमार कोली,बिजली विभाग एईएन सीताराम मीणा बीगोद सहित अन्य ब्लॉक स्तरीय अधिकारी एवम कार्मिक मोजुद रहे।