Homeराजस्थानगंगापुर सिटीजिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने...

जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 33 प्रतिभाओं का किया गया सम्मान


स्मार्ट हलचल मदन मोहन गर्ग
गंगापुर सिटी।भारत गणराज्य का 75वाँ एवं जिले के रूप में गंगापुर सिटी का पहला गणतंत्र दिवस समारोह जिला कलक्टर डॉ. गौरव सैनी के मुख्य आतिथ्य में हर्षोल्लास, देशप्रेम की भावना एवं पूर्ण गरिमा के साथ शुक्रवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मनाया गया। जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 33 प्रतिभाओं, जिनमें टोडाभीम की उपखण्ड अधिकारी सुनीता मीना, सीडीपीओ प्रियंका मीना, सहायक प्रोफेसर डॉ प्रीतम सिंह मीना, प्राचार्य हंसराज मीना, विद्युत विभाग गंगापुर सिटी के अधिशाषी अभियंता अशोक कुमार मीना, चिकित्सा अधिकारी मोहसीन खान, सहा. कृषि अधिकारी बृजलाल मीना, सहायक प्रोग्रामर पवन कुमार गुप्ता, सहायक विकास अधिकारी मदन मोहन गुप्ता, सहायक वनपाल पंकज शर्मा, वरिष्ठ पुस्तकालय अध्यक्ष फूल चंद मीना, गणित शिक्षक चन्द्रकान्त जैन, वरिष्ठ सहायक नीरज कुमार शर्मा, ओमप्रकाश मीना, कनिष्ठ सहायक सतीश कुमार गर्ग, नितेश कुमार मीना, एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा कार्यों के लिए पत्रकार ब्यूरो चीफ़ मदन मोहन गर्ग, पत्रकार केशव शर्मा, संदीप गोयल, पदम जोशी एवं वृद्धाश्रम प्रबंधक सतीशा चौधरी, एएनएम तारा देवी, स्काउट संजय प्रजापत, राहुल जागा, सफाई कर्मचारी बाबू, आंगनबाडी कार्यकर्ता अन्जू मीना, संविदा वाहन चालक राजेन्द्र सिंह जादौन, युवा स्वयंसेवक पंकज शर्मा, ग्रा. पं. गंडाल के सरपंच रमेश चन्द मीना, नर्सरी माली बाबू लाल माली, वन्यजीव एवं पर्यावरण के प्रति संवेदनशील नागरिक रणजीत सिंह गुर्जर, वाहन चालक राजेन्द्र उपाध्याय, राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक रिजुल गर्ग को प्रशस्ति-पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर गंगापुर सिटी के विधायक रामकेश मीना, पुलिस अधीक्षक राजेश यादव, नगर परिषद सभापति शिवरतन अग्रवाल, नगर परिषद आयुक्त रिंकल गुप्ता, पंचायत समिति की प्रधान मंजू गुर्जर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी शैलेन्द्र सिंह, समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, उपखण्ड अधिकारी राधेश्याम मीना सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि, पुलिसबल, कर्मचारी, स्काउट रोवेर्स व गाइड्स, लोक कलाकार एवं बड़ी संख्या में छात्र छात्राएँ व दर्शकगण उपस्थित रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES