उदयपुर 5 दिसंबर/स्मार्ट हलचल/स्टार्स परियोजना की सत्र 2024-25 की वार्षिक योजना की स्वीकृत गतिविधि के तहत राज्य शैक्षिक प्रबन्धन एवं प्रशिक्षण संस्थान, सीमेट गौनेर जयपुर द्वारा स्कूल लीडरशिप प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके प्रधानाचार्यों की दो दिवसीय समीक्षा एवं प्रतिपुष्टि कार्यशाला का आयोजन डाइट,उदयपुर के तत्वावधान में दिनांक 06.12.2024 से 07.12.2024 तक आरटीडीसी होटल कजरी में किया जा रहा है।
डाइट उदयपुर के प्रधानाचार्य डीईओ चन्द्रशेखर जोशी ने बताया कि इस दो दिवसीय आवासीय कार्यशाला का आयोजन संस्थान के डीआरयू प्रभाग प्रभागाध्यक्ष डॉ ओम प्रकाश शर्मा व प्रभारी सुरेंद्र सिंह शक्तावत के द्वारा किया जाएगा।इस सम्बन्ध में निदेशक सीमेट गोनेर द्वारा लीडरशिप प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके 52 प्रधानाचार्यों को आदेशित कर कार्यशाला में भाग लेने हेतु पाबंद किया है साथ ही निर्देश दिये है कि वे दिनांक 6.12.2024 को प्रातः 9:00 बजे अनिवार्य रूप से आर टी डी सी होटल कजरी उदयपुर में कार्यशाला हेतु अपनी उपस्थिति देवे। कार्यशाला में अनुपस्थित रहने की स्थिति में नियमानुसार नियत्रंण अधिकारी को अनुशासनात्मक कार्यवाही के प्रस्ताव प्रेषित किये जाऐगे।
जोशी ने बताया कि कार्यशाला में उदयपुर के अलावा डूंगरपुर, बांसवाड़ा,सलूंबर, प्रतापगढ़ एवं अन्य जिलों से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों के 52 प्रधानाचार्य हिस्सा लेंगे। उल्लेखनीय है ये सभी प्रधानाचार्य पूर्व में गत जुलाई माह में 10 दिन का आवासीय प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं। कार्यशाला में प्रशिक्षण देने हेतु राज्य संदर्भ समूह के सदस्य राहौली निवाई टोंक से डॉ योगेन्द्र सिंह नरूका तथा पीपली की सीकरी दौसा से डॉ मनोज गुप्ता को नामित किया गया है।