Homeराजस्थानचित्तौड़गढ़भदेसर क्षेत्रवासियों का फूटा आक्रोश

भदेसर क्षेत्रवासियों का फूटा आक्रोश

बोले-कपासन विधायक अपने राजनीतिक उद्देश्यों की पूर्ति के लिए भदेसर पंचायत समिति के टुकड़े करने की अनुचित मांग कर रहे।

सेकड़ो ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को सोपा ज्ञापन।

ओम जैन

शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल/भदेसर उपखंड क्षेत्र के भादसोडा को नवीन पंचायत समिति बनाने को लेकर कपासन विधायक अर्जुनलाल जीनगर एवं अन्य प्रतिनिधिमंडल के द्वारा भदेसर पंचायत समिति की कपासन विधानसभा में आने वाली 12 पंचायत एवं प्रस्तावित 6 नई ग्राम पंचायत तथा कपासन पंचायत समिति की चार ग्राम पंचायत को मिलाकर भादसोडा को नवीन पंचायत समिति बनाने की अनुशंसा को लेकर भदेसर पंचायत समिति क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायत के ग्रामीणों सहित भदेसर कस्बे के ग्रामीण जन में भारी आक्रोश देखा गया तथा इस मांग के विरोध में ग्रामीण जन एवं क्षेत्रवासी बुधवार को उपखंड मुख्यालय पहुंचे एवं भदेसर उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री, पंचायत राज्य मंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन प्रस्तुत किया।
ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि भदेसर पंचायत समिति पहले से बहुत छोटी पंचायत समिति है एवं वर्तमान में यह तीन विधानसभा में विभक्त हैं यदि पंचायत समिति की कुल 25 पंचायत में से 12 पंचायत अलग निकल जाएगी तो इस पंचायत समिति का वजूद ही खतरे में पड़ जाएगा साथ ही कपासन विधायक द्वारा अपने राजनीतिक उद्देश्यों की पूर्ति के लिए मतदाताओं को गुमराह करते हुए नियमों से परे जाकर इस प्रकार की मांग करना अनुचित है एवं समझ से परे हैं साथ ही सरकार के द्वारा जारी पुनर्गठन की अधिसूचना के नियमों के भी विपरीत हैं। उपस्थित ग्रामीण जन एवं क्षेत्रवासियों ने पूर जोर विरोध करते हुए उपखंड अधिकारी को ज्ञापन पत्र सोपा।
इस दौरान पूर्व प्रधान प्रतिनिधि सुरेश जैन, पूर्व मंडल अध्यक्ष पवन आचार्य पूर्व सरपंच रघुवीर सिंह, आसावरा माता पूर्व सरपंच अशोक रायका, धीरजी खेड़ा सरपंच प्रतिनिधि प्रकाश खटीक, पूर्व सरपंच कालू लाल मेघवाल, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि टिंकू सोनी, पंचायत समिति सदस्य हीरालाल रायका, पूर्व पंचायत समिति सदस्य इंद्रजीत सिंह शक्तावत, शिक्षाविद भारत सिंह मेहता, उमेश मेहता, कृष्ण बल्लभ भट्ट, अमरचंद मेहता, ओमप्रकाश भट्ट, रमेश भट्ट, हरक लाल गर्ग, राधेश्याम मेनारिया, समाजसेवी रमेश बसेर नाथूलाल मेघवाल मोती सिंह दिनेश गर्ग भंवरलाल कुमार देवेंद्र सिंह राजेंद्र टाक राजेंद्र सोनी माधव लाल कुम्हार राजू यादव शंकर लाल मेघवाल बिलड़ी पप्पू सिंह हिम्मत सिंह राणावत गोपाल प्रजापत प्रेम सिंह सोलंकी कमलेश भट्ट मुकेश जोशी सहित सैकड़ो ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन पत्र प्रस्तुत किया।
उपस्थित वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में कहा कि भदेसर पंचायत समिति को हर बार राजनेताओं ने अपने राजनीतिक उद्देश्यों की पूर्ति के लिए गलत इस्तेमाल किया है एवं अब भदेसर पंचायत समिति को दो टुकड़ों में विभक्त करने की मांग कर रहे हैं इसका पूर्ण विरोध करते हैं।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES