शशिकांत शर्मा
स्मार्ट हलचल|वैर न्यायालय परिसर वैर में लंबे समय से चल रहे लंबित प्रकरणों का मध्यस्थ वार्ता एवं राजीनामा के माध्यम से निस्तारण किया गया। तालुका विधिक सेवा समिति के सचिव कन्नू जैन ने बताया कि मध्यस्थता केंद्र, न्यायालय परिसर वैर मैं वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायाधीश मजिस्ट्रेट नमो नारायण मीणा एवं अधिवक्ताओं की उपस्थिति में भरतपुर जिला एवं सत्र न्यायाधीश केशव कौशिक के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लंबित प्रकरणों का मध्यस्थ वार्ता एवं राजीनामा से निस्तारण किया गया। पक्षकारों द्वारा एक दूसरे को माला पहनाई गई एवं आपस में चल रहे मनमुटाव को दूर कर मध्यस्थ वार्ता एवं राजीनामा के माध्यम से चल रहे लंबित प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इस अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े जिला एवं सत्र न्यायाधीश केशव कौशिक जी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनुतोष गुप्ता, वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायाधीश मजिस्ट्रेट नमो नारायण मीणा , अधिवक्ता गण प्रीतम चंद कटारा, गोपाल राम शर्मा, श कुलदीप, रमेश चंद सोगरवाल एवं अन्य अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।


