Homeराजस्थानकोटा-बूंदीआत्मनिर्भर बहनें ही विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि करेंगी- ओम बिरला

आत्मनिर्भर बहनें ही विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि करेंगी- ओम बिरला

resolutions of developed india

बूढादीत /स्मार्ट हलचल/कोटा बूंदी लोकसभा सभा सांसद स्पीकर ओम बिरला बुधवार को बडोद कस्बे के दौरे पर रहे जहा उनका भाजपा कार्यकर्ताओं ने जगह जगह स्वागत किया व जनसमस्याओं से अवगत भी कराया।
बड़ौद गांव में स्पीकर ओम बिरला ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत और “टिफिन विद दीदी” कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं से संवाद किया ओर कहा की केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ लेते हुए वे एक नए आत्मविश्वास के साथ सामना करते हुए वे स्वयं को आत्मनिर्भर बनाने के मार्ग पर अग्रसर हैं। बहनों को आश्वस्त किया कि कौशल विकास के जरिए उनके उद्यम को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे। हर गांव में एक उत्पाद को प्रोत्साहित कर उनके उत्पाद के लिए गांव से राष्ट्रीय स्तर तक बाजार तलाशने में मदद करेंगे। हमारी यह आत्मनिर्भर बहनें ही विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि करेंगी। बड़ोद राजीविका महिला सर्वांगिन विकास सहकारी समिति लिमिटेड को सीएलएफ भवन के लिए 10 लाख की पहली किस्त देना का आश्वासन दिया। इसके साथ ही आयोजित कार्यक्रम में 400 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया।

इस अवसर पर प्रधान कृष्णा शर्मा, भाजपा देहात जिलाध्यक्ष प्रेम गोचर, अध्यक्ष भारत भूषण यादव, जिला परियोजना प्रबंधक नेहा चतुवेर्दी, जिला प्रबंधक रामेश्वर पारेता, जिला परिषद सदस्या प्रेरणा गौतम, पंचायत समिति सदस्य हैमंत शर्मा, नरेश शर्मा, लोकेश बावता, लवकुश गोचर, विरेन्द्र यादव, अशोक वैष्णव, हैमंत पारेता, सहीत सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

ये बताई जनसमस्याएं
लोक सभा स्पीकर ओम बिरला को ग्राम पंचायत बनेठिया के धनवा गांव में भाजपा नेता देवेश भारद्वाज के नेतृत्व में ज्ञापन देकर धनवा गांव में सरकारी फसल खरीद केंद्र खोलने की मांग की गई।तो बडोद कस्बे में राजेंद्र सुवालखा ने हाट चौक में विधुत ट्रांसफर को हटवाने की समस्या बताई।

RELATED ARTICLES