स्मार्ट हलचल|चौमहला.सुनारी गांव में चाचूरनी नदी के समीप सिवायचक भूमि में अवैध खनन करते हुए राजस्व टिम ने एक जेसीबी को जप्त कर पुलिस के सुपर्द किया।तहसीलदार जतिन दिनकर ने बताया कि किसी से सूचना मिली कि सुनारी के समीप चाचूरनी नदी के समीप सिवायचक भूमि में बड़ी मात्रा में अवैध खनन किया जा रहा है सूचना पर टीम के साथ मौके पर पहुंचे वहां सिवायक चक भूमि में बड़ा गड्ढा कर करीब 10 से 12 बीघा जमीन में अवैध खनन किया जा रहा था,ड्राइवर को भनक लगने ड्राइवर जेसीबी मौके पर छोड़ फरार हो गया। तहसीलदार ने जेसीबी को जप्त कर पुलिस के सुपर्द कर दिया तहसीलदार ने बताया अवैध खनन के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जावेगी।