लुकमान शाह
थांवला/स्मार्ट हलचल/कस्बे में लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश से नदी-नालों उफान पर हैं। जिससे कई गांवों का संपर्क टूट चुका है और सड़कों पर पानी भर गया है। अत्यधिक बारिश के कारण नृसिंह बासनी से कोड रोड पूरी तरह से टूटी जिसे संपर्क टूट चुका है। पहली बारिश में रोड पर गड्ढा बन गया था। दूसरे दिन बारिश में पूरी तरह से रोड पानी के साथ बह गई। इधर ग्राम पंचायत लाडपुरा गांव में 3 दिनों से मूसलाधार बारिश का दौर शुरू हुआ, जो खबर लिखे जाने तक तक चला। बारिश का दौर अभी भी रुक-रुककर जारी है। मोतीराम बडियासर ने बताया तेज बरसात से गांव के आसपास कई रास्ते टूट गए हैं। लाडपुरा से आलनियावास जाने वाली सड़क पर रपट नहीं होने के कारण लाडपुरा के ढाणियों में रहने वाले किसानों का गांव में जाने का रास्ता बंद हो गया।
स्कूलों की छुट्टी
लगातार हो रही बारिश के चलते जिला शिक्षा अधिकारी ने जिले के सभी शासकीय और निजी स्कूलों में एक दिन के लिए छुट्टी दे दी है। कक्षा पहली से लेकर 12वीं तक की कक्षाएं बंद रहेंगी। स्कूल स्टाफ अपने कार्य पर उपस्थित होंगे।
पुलिस थाना थांवला आमजन से अपील
पिछले दो-तीन दिन से भारी वर्षा इलाका क्षेत्र में हो रही है वर्षा ऋतु का दौर चालू है काफी जगह से सूचना मिली है नदी नाले तालाब फूल हो चुके हैं कई जगह से बांध टूटने की खबर है आप अपने परिचित अपने परिवारजन व अपने बच्चों को सावधान करें की पानी के बहाव क्षेत्र में नहीं जावे नदी नालों में प्रवेश नहीं करें अनाड़ी पन से बहता पानी में प्रवेश न करें अपने साधनों अपने वाहनों को लेकर प्रवेश न करें प्राकृतिक के सामने किसी का जोर नहीं चलता अनहोनी घटनाओं से बचे
यह मेरी सादर अपील है। पुलिस थाना थांवला