Homeस्मार्ट हलचलतेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने 28 वर्षीय युवक को कुचला,

तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने 28 वर्षीय युवक को कुचला,

तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने 28 वर्षीय युवक को कुचला,

–> अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ा


–>युवक ईट भट्टे पर पर मेंहंताना मजदूरी करता था।

स्मार्ट हलचल
महेंद्र कुमार सैनी


नगरफोर्ट . नगरफोर्ट थाना क्षेत्र बिनजारी दर्रे के पास ईंट भट्टे के बाहर मंगलवार रात्रि को ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई । थानाधिकारी दीपक सहल ने बताया कि मंगलवार रात्रि को ईंट भट्ठे पर काम करने वाले नरेश पुत्र बाबु लाल नायक ( 28 ) निवासी नगरफोर्ट की ट्रेस्टर – ट्रॉली की टक्कर से मोत हो गई । जानकारी के अनुसार मृतक नरेश ईंट भट्ठे पर ईंटो से भरे ट्रेक्टर – ट्रॉलियों का लेखा- जोखा रखता था , मंगलवार को एक ट्रेस्टर – ट्रॉली ईंट भट्ठे से बिना सूचना के बाहर निकल गया ,जिसको देखने के लिए मृतक नरेश बाहर निकला कि अचानक से सामने से तेज रफ्तार से एक ट्रेक्टर- ट्रॉली RJ26 RA 9621 आई ओर टक्कर मारने से युवक घायल हो गया , युवक को ईलाज के लिए आनन-फानन में टोंक अस्पताल के लिए लेकर रवाना हुई ,जिसकी रास्ते मे ही मौत हो गई । बुधवार सुबह नगरफोर्ट पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव का पोस्टमार्टम करवाकर ,पंचनामा तैयार कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया ।
थानाधिकारी दीपक सहल ने बताया कि मोके से ट्रेस्टर-ट्रॉली सहित चालक फरार हो गया , जिसकी परिजनों की रिपोर्ट के अनुसार तलाश की जा रही है ।जानकारी के अनुसार मृतक नरेश नायक शादीशुदा है जिसके 3 साल की लड़की है

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES