तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने 28 वर्षीय युवक को कुचला,
–> अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ा
–>युवक ईट भट्टे पर पर मेंहंताना मजदूरी करता था।
स्मार्ट हलचल
महेंद्र कुमार सैनी
नगरफोर्ट . नगरफोर्ट थाना क्षेत्र बिनजारी दर्रे के पास ईंट भट्टे के बाहर मंगलवार रात्रि को ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई । थानाधिकारी दीपक सहल ने बताया कि मंगलवार रात्रि को ईंट भट्ठे पर काम करने वाले नरेश पुत्र बाबु लाल नायक ( 28 ) निवासी नगरफोर्ट की ट्रेस्टर – ट्रॉली की टक्कर से मोत हो गई । जानकारी के अनुसार मृतक नरेश ईंट भट्ठे पर ईंटो से भरे ट्रेक्टर – ट्रॉलियों का लेखा- जोखा रखता था , मंगलवार को एक ट्रेस्टर – ट्रॉली ईंट भट्ठे से बिना सूचना के बाहर निकल गया ,जिसको देखने के लिए मृतक नरेश बाहर निकला कि अचानक से सामने से तेज रफ्तार से एक ट्रेक्टर- ट्रॉली RJ26 RA 9621 आई ओर टक्कर मारने से युवक घायल हो गया , युवक को ईलाज के लिए आनन-फानन में टोंक अस्पताल के लिए लेकर रवाना हुई ,जिसकी रास्ते मे ही मौत हो गई । बुधवार सुबह नगरफोर्ट पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव का पोस्टमार्टम करवाकर ,पंचनामा तैयार कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया ।
थानाधिकारी दीपक सहल ने बताया कि मोके से ट्रेस्टर-ट्रॉली सहित चालक फरार हो गया , जिसकी परिजनों की रिपोर्ट के अनुसार तलाश की जा रही है ।जानकारी के अनुसार मृतक नरेश नायक शादीशुदा है जिसके 3 साल की लड़की है