अधूरी पडी सड़क जिसके निर्माण के नाम पर उठाए 41.71 लाख रुपए।
एजाज़ अहमद उस्मानी
मेड़ता रोड। स्मार्ट हलचल/मेड़ता सिटी के तहसील के ग्राम पंचायत मेड़ता रोड में कागजों में सड़क निर्माण कराये जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि सरपंच-सचिव ने कुछ अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर इस फर्जीवाड़े को अंजाम दिया है। दरअसल वर्ष 2021-22 में मेड़ता सिटी उपखंड के मेड़ता रोड ग्राम पंचायत में मेड़ता के बस्सी मोहल्ला से कलरु तक इकतालीस लाख इकहत्तर हजार रुपए की लागत से ग्रेवल रोड स्वीकृत हुआ था, लेकिन तीन साल गुजर जाने के बाद भी सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है। जबकि वहां पर अब तक ग्रेवल सड़क बनवाई ही नहीं गई है।हद तो तब हुई जब ग्रामीणों की गैर मौजूदगी में वहां पर चार दिन पहले कार्य निमार्ण पूर्ण होने की पट्टिका भी लगा दी। जिसको लेकर ग्रामीणों का ग़ुस्सा फूट पड़ा। ग्रामीणों ने बताया कि 36 वर्षों से यहां के ग्रामीण सड़क को लेकर त्रस्त हैं लेकिन अब तक इस सड़क मार्ग पर अभी तक किसी भी प्रकार का कोई कार्य नहीं हुआ है। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि सड़क निर्माण तो दूर की बात है यहां पर अभी नरेगा कार्य भी पूर्ण रूप से नहीं हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि 1988 में मेड़ता रोड सरपंच रामचंद्र वैष्णव ने अपने कार्यकाल के समय इस सड़क पर ग्रेवल का कार्य किया था उसके बाद अभी तक यहां पर किसी प्रकार का कोई कार्य नहीं हुआ है उसके उपरांत दोपहर के समय जब यहां कोई भी नहीं रहता है उसे समय कार्य पूर्ण होने की पट्टिका लगवाना शर्म की बात है। ग्रामीण आरोप लगाया कि पट्टी का पर कार्य शुरू होने तथा कार्य पूर्ण होने की तारीख भी डाली गई है इसके साथ ही यह भी दर्शाया गया है कि इस कार्य में 41.71 लख रुपए खर्च भी किए गए हैं जबकि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है। ग्रामीणों ने सवाल किया है कि अगर इस सड़क मार्ग पर 41. 71 लख रुपए खर्च हुए हैं तो कार्य दिखना चाहिए और अगर नहीं हुआ है तो आखिर वह 41.71 ग्रामीणों ने उक्त सड़क मार्ग को लेकर संबंधित अधिकारियों, मेड़ता विधायक लक्ष्मण राम कलरु, तथा नागौर जिला कलेक्टर से सड़क निर्माण में किए गए फर्जीवाड़ी की जांच की मांग की है। इस दौरान प्रेम सिंह राठौड़, नारायण सिंह, शेरदास वैष्णव, सुखदेव डिडेल, दशरथ सिंह, फतेह सिंह, गंगा दास वैष्णव, तिरपाल सिंह, बालक दास वैष्णव, गजे सिंह राठौड़, महावीर सिंह, हुकुम दास वैष्णव, भवानी सिंह, उम्मेद सिंह, अजय पाल सिंह, मदन लाल भाटी तथा प्रेम कापड़ी सहित अनेक ग्राम वासी मौजूद थे।