बून्दी- स्मार्ट हलचल/जिले के देहीखेड़ा क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर को गंभीर सड़क हादसा हो गया। कोटा दौसा मेगा हाइवे पर देहीखेड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के पास रोडवेज बस ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान देहीखेड़ा निवासी राजकुमार मीणा के रूप में हुई। राजकुमार बाइक से गांव की ओर जा रहा था, इस दौरान कोटा से सवाईमाधोपुर की ओर जा रही रोडवेज बस ने बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी, युवक को गंभीर चोट लगी। स्थानीय लोगों ने घटना के तुरंत बाद आनन फानन में घायल युवक को समीप देहीखेड़ा अस्पताल में पहुंचाया, जहां डाॅक्टर ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिवार जनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया, अचानक हुई दुर्घटना से परिवार वाले स्तब्ध रह गए। देहीखेड़ा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और मामले की जांच कर रहीं हैं। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।