भीलवाड़ा । बिजोलिया क्षेत्र के नेशनल हाइवे 27 पर बेरिसाल गांव के पास रोडवेज बस से उतरते समय एक बुजुर्ग के साथ दर्दनाक हादसा हो गया । बस से उतरते समय बेलेंस बिगड़ा और बुजुर्ग नीचे गिर गया । बस के पीछे वाले टायर ने बुजुर्ग के सिर को कुचल दिया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई । हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई । घटना की सूचना बिजौलिया पुलिस को दी और बुजुर्ग के शव को बिजोलिया उप चिकित्सालय की मोर्चरी भिजवाया । जहां पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द किया । जानकारी के अनुसार 78 वर्षीय मोतीसिंह बेरीसाल गांव से अपनी बेटी को उसके ससुराल भीलवाड़ा छोड़ने आया था भीलवाड़ा में आंखों की जांच करवाने के बाद उसकी बेटी ने उसे वापस गांव जाने के लिए बस में बिठा दिया । गांव से कुछ पहले ही बस से उतरते वक्त बुजुर्ग का बेलेंस बिगड़ गया और वह नीचे गिर गया इतने में बस का पिछला टायर बुर्जुग के सिर के ऊपर से निकल गया जिससे बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गई । मृतक के शव को बिजोलिया उप चिकित्सालय की मोर्चरी भिजवाया सूचना पर बिजौलिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया । इस हादसे के बाद घर में कोहराम मच गया और परिवार जनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया । मृतक के परिवार में पत्नी, दो बेटे और दो विवाहित बेटियां है । वही परिजनों और ग्रामीणों ने बस चालक और सहचालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए दोनो पर कार्यवाही की मांग की । पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है ।