सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- नेशनल हाईवे 758 पर बिगोद के पास चामुण्डा माता मंदिर के पास चलती रोडवेज का एकाएक टायर फटने से बस में सवार दो बच्चियां घायल हो गई, दोनों घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय भर्ती करवाया गया, सूचना पर बिगोद थाना पुलिस मौके पर पहुंची । दीवान सुरेश चंद्र पारीक ने बताया कि बिगोद सवाईपुर मार्ग पर चामुण्डा माता मंदिर के पास चलती एक चलती हुई रोडवेज का एकाएक टायर फट गया, टायर के फटने से लोहे के चद्दर की लगने से बस में सवार लाडपुरा निवासी संजू पुत्री राधेश्याम माली व रलायता निवासी कृष्णा पुत्री रामलाल जाट घायल हो गई, दोनों घायलों को बिगोद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया, जहां से घायलों को सवाईपुर 108 एंबुलेंस की मदद से भीलवाड़ा जिला चिकित्सालय में रेफर किया ।।


