अजीज भाटी
रोपां- 2 जुलाई । ग्रामवासियों ने सोमवार रात्रि में सरपंच सत्यनारायण धाकड़ का विजयी जुलूस निकाला । कार्यकर्ताओं ने जुलूस में आतिशबाजी कर जश्न मनाया। जुलूस धाकड़ पंचायती नोहरे से शुरू होकर गांव में घूमते हुए वापस यथा स्थान पहुंचा। इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने ग्रामवासियों ने माला साफा पहनाकर फूलों की बरसात करते हुए हर्ष जताया। बता दें कि रोपां सरपंच पद के लिए 30 जून को हुए उप चुनाव में सत्यनारायण धाकड़ ने गणेश आचार्य को 18 वोटों से हराया। सरपंच पद के प्रत्याशी सत्यनारायण धाकड़ को 1887 वोट मिले, गणेश आचार्य को 1869 वोट मिले, नोटा में 48 वोट पड़े। उप चुनाव में सरपंच पद के लिए कुल 3804 वोट पड़े। इसी दौरान सरपंच सत्यनारायण धाकड़ ने अपनी जीत पर सभी ग्रामवासियों का तहे दिल से धन्यवाद आभार प्रकट किया।