बानसूर।स्मार्ट हलचल/जयपुर में राजस्थान सरकार के उद्योग एवं वाणिज्य विभाग द्वारा आयोजित एमएसएमई एंटरप्रेन्योर्स मीट में उद्योग मंत्री केके बिश्नोई ने रूक्मणी इंडस्ट्रीज की निदेशक रुकमणी कौशिक को बेस्ट वूमेन एंटरप्रोनर्स अवार्ड एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया हैं। कौशिक कों यह सम्मान मध्यम, लघु एवं सूक्ष्म उद्योगों के हित में रीप्स के लाभों सहित उचित छूट दिए जाने को लेकर प्रयासरत रहने व लघु उद्योग स्थापित कर सफल संचालन के लिए दिया गया। आपको बता दें बानसूर के गांव चूला की बहु रुक्मणी कौशिक नें नीमराणा में रुक्मणी इंडस्ट्रीज के माध्यम से औद्योगिक जगत में अपनी पहचान मुकम्मल की हैं। रुक्मणी कौशिक ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पति कृष्ण गोपाल कौशिक व रुक्मणी इंडस्ट्रीज की टीम को दिया हैं। क्षेत्र की बहू की इस उपलब्धि से क्षेत्र में खुशी की लहर हैं ।