बानसूर।स्मार्ट हलचल/विधायक देवीसिंह शेखावत गुरुवार को हरसौरा में पिछले दिनों हाई वोल्टेज लाइन के टूटने से युवक की हुई मौत को लेकर परिजनों से मुलाकात की। विधायक देवी सिंह ने परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। विधायक ने जिला कलेक्टर और बिजली विभाग के अधिकारियों से बात कर मृतक सुंदर लाल सैनी के परिजनों को हर संभव सहायता करने के लिए कहा । इस दौरान विधायक ने कहा कि सरकार की ओर से जो भी सहायता होगी उसको लेकर पीड़ित परिवार को सहायता दी जाएगी।