मुकेश खटीक
मंगरोप।ग्रामीणों ने वर्तमान में आमलीगढ़ ग्राम पंचायत में शामिल रूपालिया गांव को पृथक कर उसे पंचायत हेडक्वार्टर बनाने की मांग करते हुए जिला कलेक्टर एवं मांडल विधान सभा क्षेत्र के विधायक उदयलाल भडाणा को ज्ञापन दिया है।ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा नवीन ग्राम पंचायतों का गठन किया जा रहा है जिसके अनुसार आमलीगढ़ ग्राम पंचायत से एक नई ग्राम पंचायत बनाने का प्रस्ताव भिजवाने व रूपालिया गांव को पृथक ग्राम पंचायत मुख्यालय बनाया जाए।रूपालिया गांव के आसपास के फागणों का खेड़ा,खातीखेड़ा,सियार,दलेलसिंह जी का खेड़ा, कालियास इन सभी गांवों में सबसे बड़ा रूपालिया गांव है जो कि ग्राम पंचायत गठन के तय सभी मापदण्डो के तहत ग्राम पंचायत गठन का क्षैत्राधिकार रखता है।पंचायत हेडक्वार्टर के लिए जरूरी सभी विशेषताये 12 वीं तक स्कूल,प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र,सभी गांवों की सीमाएं रूपालिया गांव के समीप होकर एक दूसरे से जुड़ी हुई है साथ ही गांव के आसपास पर्याप्त मात्रा में सरकारी जमीन भी मौजूद है जो भविष्य में ग्राम पंचायत के लिए उपयोगी साबित हो सकती है।ज्ञापन के दौरान नारायण जाट रतनपुरा,धर्मराज जाट,जमना लाल जाट,महादेव जाट,लक्ष्मण सिंह,शेरसिंह,भीमराजजाट,भंवर जाट आदि सहित रूपालिया गांव व गांव की सीमांत के सभी गांवों के बड़ी संख्या में प्रबुद्धजन उपस्थित थे।