Homeभरतपुरसीएचसी निर्माण में जंग लगे सरियों पर घटिया सीमेंट से की जा...

सीएचसी निर्माण में जंग लगे सरियों पर घटिया सीमेंट से की जा रही थी छत, एईएन ने रुकवाया निर्माण कार्य,Rust in CHC construction

निर्माण में अनियमितता से नाराज़ लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन 
सूरौठ।स्मार्ट हलचल/कस्बा सूरौठ में साढ़े पांच करोड रुपए की लागत से बनाए जा रहे राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन निर्माण के दौरान गुरुवार को जंग लगे सरियों पर ही घटिया सीमेंट से डाली जा रही छत के कार्य को मौके पर पहुंचे राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के सहायक अभियंता नेमी चंद मित्तल ने रुकवा दिया। सहायक अभियंता मित्तल ने छत निर्माण को रोकते हुए ठेकेदार को गुणवत्ता हीन सीमेंट को बदलने के निर्देश दिए। सीएचसी निर्माण में बरती जा रही अनियमितता के विरोध में कस्बे के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया तथा छत में जंग लगे सरियों को हटवाने की मांग की। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के सहायक अभियंता नेमीचंद मित्तल गुरुवार को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन निर्माण का निरीक्षण करने पहुंचे । इस दौरान हिंडौन देहात ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता प्रमोद तिवाड़ी, उप सरपंच श्यामसुंदर सैनी, युवक कांग्रेस नेता राहुल मीणा, रिंकू मीणा आदि ने सहायक अभियंता को अवगत कराया कि जंग लगे सरियों पर ही गुणवत्ता हीन सीमेंट से छत की जा रही है। सहायक अभियंता मित्तल ने उपयोग में लिए जा रहे सीमेंट का अवलोकन किया तो पाया कि सीमेंट में डले पड़े हुए हैं तथा सीमेंट पूरी तरह गुणवत्ताहीन है। इस पर सहायक अभियंता ने लेबर को फटकार लगाते हुए छत निर्माण कार्य रूकवा दिया तथा सीमेंट को बदलने के निर्देश दिए। सीएचसी निर्माण में बरती जा रही धांधली के विरोध में लोगों ने प्रदर्शन किया।लोगों ने सहायक अभियंता मित्तल को अवगत कराया कि सीएचसी भवन की छत निर्माण में जो सरिए एवं चद्दर लगाए जा रहे हैं उन में पूरी तरह जंग लगी हुई है। भवन के पिलरों में रिंग स्पेसिंग सही नहीं दी गई है। रिंग स्पेसिंग 4 इंची पर लगानी चाहिए थी जो 8 इंची पर लगाई गई है। भवन में एल मोड कहीं नहीं दिया गया है। नॉर्म्स के मुताबिक पिलरों में अतिरिक्त सरिया बिल्कुल नहीं दिया गया है। छत निर्माण में गिट्टी, सीमेंट, सरिया का उपयोग कम एवं बजरी का उपयोग ज्यादा किया गया है।
विधायक के निर्देश के बाद भी नहीं बदले जंग लगे सरिया
सूरौठ तहसील मुख्यालय पर बनाए जा रहे राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन का पिछले सप्ताह हिंडौन विधायक अनीता जाटव ने भी निरीक्षण किया था तथा छत निर्माण में उपयोग लिए जा रहे जंग लगे सरियों एवं अनियमितता पर विधायक ने नाराजगी जताई थी। विधायक जाटव ने ठेकेदार को छत से जंग लगे सरियों व चद्दर को हटाने व अनियमितताओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए थे। विधायक के निर्देश के बाद भी जंग लगे सरियों को नहीं बदला गया।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES