सांवर मल शर्मा
आसींद 2 दिसंबर । सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई एक गंभीर घायल होने से भीलवाड़ा भेजा गया ।छगनलाल पिता मदनलाल रावणा राजपूत 20 वर्षीय, एव शंकर लाल पिता भेरुलाल रावणा राजपूत 35 वर्षीय निवासी मेछा का बाड़िया अपने गांव से चलानिया भैरू के दर्शन करने के लिए गए थे रविवार देर शाम वापस अपने घर की ओर मोटरसाइकिल से लौट रहे थे कि कावलास चौराहे के निकट अज्ञात वाहन से टकरा गए जिससे शंकर लाल रावणा राजपूत की मौके पर ही मौत हो गई जबकि छगनलाल रावणा राजपूत की हालत गंभीर होने से भीलवाड़ा जिला अस्पताल भेजा गया । मृतक शंकर लाल रावणा राजपूत का पोस्टमार्टम होगा शव को मोर्चरी में रखवाया गया ।