Homeभीलवाड़ासजकर तैयार है हर गांव और शहर 22 को होगा भव्य श्री...

सजकर तैयार है हर गांव और शहर 22 को होगा भव्य श्री राम महोत्सव

जे पी शर्मा

बनेड़ा – अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर कस्बे तथा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में तैयारियां जोरों कि जा रही है वहीं सभी मंदिरों पर आकर्षक विद्युत सजावट करने के साथ कस्बे के मुख्य मार्ग पर आकर्षक सजावट का कार्य किया जा रहा है वहीं उपखण्ड क्षेत्र में प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे
प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर सरदार नगर गांव स्थित चारभुजा मंदिर में श्रद्धालुओं 16 जनवरी से ही अखंड रामधुनि का आयोजन किया जा रहा है वहीं उपखण्ड मुख्यालय पर संकट मोचन हनुमान मंदिर के तत्वावधान में तीन महोत्सव के प्रथम दिन शनिवार को सामुहिक सुंदर काण्ड पाठ का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया दुसरे दिन 21 जनवरी रविवार से अखंड रामायण पाठ तथा तृतीय दिवस 22 जनवरी को भजन संध्या का आयोजन होगा साथ अन्य मंदिरों में भी अन्य धार्मिक अनुष्ठान आयोजित होंगे जिसको लेकर तैयारियां जोरों से कि जा रही है साथ कस्बे के मुख्य मार्गों पर भगवा ध्वज एवं भगवा पताकाओं से सजाने का कार्य भी जोरों से किया जा रहा है
वहीं कंकोलिया ग्राम पंचायत के शोभागपुरा गांव में प्रतिष्ठा महोत्सव के अन्तर्गत 21 जनवरी रविवार को रात्रि के आठ बजे से विशाल कवि सम्मेलन का आयोजन होगा 22 जनवरी को प्रात 9.15 बजे से कलश यात्रा,11 बजे से हरिनाम संकीर्तन, दोपहर 12.15 छप्पन भोग की झांकी के पश्चात महाआरती एवं छप्पन भोग के प्रसाद का वितरण तथा सायं महाप्रसादी का आयोजन होगा
प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर मंदिरों में साफ सफाई एवं रोशनी सहित अन्य व्यवस्थाओं का शनिवार दोपहर बाद कस्बे में पहुंच कर के तहसीलदार गोपाल लाल जीनगर, सरपंच संपत माली एवं हल्का पटवारी गिरधारी सिंह ने जायजा लिया ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES