पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । कोटडी थाना क्षेत्र के सालरिया में अपने परिवार सहित खेत में कृषि कार्य कर रहे एक 12 वर्षीय बालक की सांप के काटने से मौत हो गई, एकाएक हुई इस घटना से परिजनों में मातम छा गया।पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर जांच शुरू की । कोटडी थाना पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र के रघुनाथपुरा में रहने वाले राम लाल कालबेलिया ओर उसका परिवार सालरिया में स्थित अपने खेत में कृषि कार्य कर रहा था इस दौरान उनका एक 12 साल का बेटा किशन भी वही मौजूद था।दोपहर करीब 3 बजे खेत में कृषि कार्य करने के दौरान किशन को सांप ने काट लिया।जिससे वह वही अचेत हो गया।फिर परिजन तुरंत किशन को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाए,जहां ड्यूटी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। शुक्रवार को थाना पुलिस ने जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचकर परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।पुलिस मामले की जांच कर रही है।


