शाहपुरा@(किशन वैष्णव)क्षेत्र के भीम उनियारा राष्ट्रीय राजमार्ग 148डी पर राज्यास व पनोतिया के बीच नहर के नजदीक पत्थरों से भरा ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर सड़क के नजदीक बनी नहर की खाई में जा गिरा।प्रत्यक्ष दर्शियो के अनुसार सामने से आ रहे तेज रफ्तार वाहन को बचाने के प्रयास में ट्रक का एक टायर सड़क के नीचे उतर गया जिससे ट्रक पलट गया। ट्रक में चालक मोजूद था जो अपनी सूझबूझ से सुरक्षित बाहर निकल आया।ट्रक पलटते ही ट्रक में भरे चुनाई के काम में आने वाले सभी पत्थर सड़क के नजदीक खाई में बिखर गए तथा सूचना पर मौके पर पहुंचे अरवड चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह व जाप्ता ने ड्राइवर से कुशलता पूछी तथा अन्य जानकारी ली।चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह ने बताया की ब्यावर के अंधेरी देवरी के सांवरिया स्टोन सर्विस से पत्थर भर कर जहाजपुर देवली खाली होने के लिए जा रहा था की रास्ते में पनोतिया व राज्यास के बीच नहर के समीप सामने से आ रहे वाहन को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर पलट गया।कोई जनहानि नही हुई दूसरे दिन सुबह ट्रक को पलटा देख मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई।