Homeभीलवाड़ासर गांव में अश्व दौड़ प्रतियोगिता हुई संपन्न, घुड़सवारो ने दिखाया अपना...

सर गांव में अश्व दौड़ प्रतियोगिता हुई संपन्न, घुड़सवारो ने दिखाया अपना दमखम, जयवर्धन सिंह ने जीता सिल्वर मेडल, बढ़ाया भीलवाड़ा का मान

भीलवाड़ा : जोधपुर के निकट सर गांव में महाराजा हनवत सिंह संधीरियल राइड 40 किमी दौड प्रतियोगिता शुक्रवार को संपन्न हुई । प्रतियोगिता में करीव 60 अश्वों ने भाग लिया। प्रतियोगिता एन्ड्‌योरेन्स राइड इक्विस्टेरियन फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में जोधपुर पोलो एण्ड इक्विस्टेरियन इंस्टीट्‌यूट अखिल भारतीय मारवाड़ी हॉर्स सीसापटी की ओर से कराई गई। यह एन्डयोरेन्स राइड सर व भांडू सरहद से पुनः मर तक जाएगी। इससे पहले नामावत ने बताया कि यह प्रतियोगिता वर्ष 2004, 2005, 2007, 2009, 2010 2012. 2023 में भी आयोजित कर चुके है। इस प्रतियोगिता में जयवर्धन सिंह चुंडावत ने 40 किलोमीटर की रेस में सिल्वर मेडल जीता । उनके पिता शक्ति सिंह चुंडावत ने बताया कि जय वर्धन सिंह बचपन से ही घुड़सवारी के शौकीन थे । इस प्रतियोगिता में वरिष्ठ घुड़सवार एवं आर्मी के उच्च अधिकारी मौजूद थे ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES