Homeभीलवाड़ासामूहिक विवाह सम्मेलन किसी वरदान से कम नहीं: माली

सामूहिक विवाह सम्मेलन किसी वरदान से कम नहीं: माली

गुरला :- माली महासभा समाज के हितों को लेकर चिंतित है। सामूहिक विवाह सम्मेलन इसकी एक वानगी है। ऐसे अभिभावक जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और अपने बेटे-बेटियों की शादी के लिए चिंतित हैं, ऐसे परिजन के लिए समाज द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन किसी वरदान से कम नहीं है। यह विचार राजस्थान प्रदेश माली (सैनी) महासभा के प्रदेश महामंत्री गोपाल लाल माली ने पुर स्थित बजरंगपुरा चौराहे पर सामूहिक विवाह सम्मेलन कार्यालय के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि पद से व्यक्त किये। माली ने इसी के साथ समाज से अपील की कि इस सम्मेलन में सभी समाजबंधु एकजुट होकर तन-मन-धन से विवाह समिति को भरपूर सहयोग करें, ताकि इस आयोजन को भव्यता प्रदान होे सके।

माली समाज विकास सेवा संस्थान पुर के अध्यक्ष भैरूलाल माली ने बताया कि 1 मार्च 2025 को फूलेरादोज पर आयोजित होने वाले माली समाज के तृतीय सामूहिक विवाह सम्मेलन के वर-वधुओं के पंजीयन के लिए अस्थाई कार्यालय पुर स्थित बजरंगपुरा चौराहे पर विधि-विधान से पूजा अर्चनाकर खोला गया। कार्यालय का उद्घाटन राजस्थान प्रदेश माली (सैनी) महासभा के प्रदेश महामंत्री गोपाल लाल माली ने समाज के सैकड़ों गणमान्य लोगों की उपस्थित में मोलीबंधन खोलकर कार्यालय का शुभारंभ किया। कार्यालय खुलने से जहां समाज के जोड़ों का पंजीयन करने के साथ ही सम्मेलन संबंधित सभी कार्याें का संचालन भी इस कार्यालय द्वारा किया जायेगा। कार्यालय में स्थाई तौर पर विवाह समिति के सदस्य उपस्थित रहेंगे। कार्यालय के शुभारंभ के अवसर पर माली विकास संस्थान के संरक्षक रामस्वरूप माली, कैलाश नुईवाल, जगदीश चन्द्र माली, संस्थान के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बंशीलाल माली, उपाध्यक्ष प्रभुलाल माली, सचिव शंकर लाल गोयल, संगठन मंत्री नानूराम माली, प्रचार मंत्री, देवालाल माली, कालूराम माली, सहसचिव श्यामलाल माली ,लालाराम माली, तोताराम माली ,राजकुमार सोशल मीडिया प्रभारी रोशन गढ़वाल सहित संस्थान के पदाधिकारी व सदस्य सहित समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES