क्रीड़ा भारती जिला बूंदी की बैठक संपन्न
बून्दी।स्मार्ट हलचल/आदर्श विद्या मंदिर नैनवा रोड बूंदी में क्रीड़ा भारती जिला बूंदी की वार्षिक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें वार्षिक कार्य मूल्यांकन और आने वाले इस वर्ष की कार्य योजना एवं रूपरेखा तय की गई जिसमें बूंदी जिले की क्रीड़ा भारती की नई कार्यकारिणी का गठन किया।
इस बैठक के मुख्य वक्ता बाबूलाल सुमन सह प्रांत संयोजक धर्म जागरण चित्तौड़ प्राण रहे जिनका पाथय सभी उपस्थित संगठन के कार्यकर्ता को प्राप्त हुआ अन्य मुख्य वक्ता में बालमुकुंद यादव विभाग प्रमुख क्रीडा भारती एवं जिला संरक्षक ललित सिंह मुक्तावत एवं भवानी शंकर मोटसर के द्वारा अपने विचार व्यक्त किए गए जिला संयोजक विजय भान सिंह चौहान ने गत वर्ष के आयोजित कार्यक्रमों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया एवं इस सत्र में आयोजित होने वाली गतिविधियों के बारे में जिले से पधारे हुए कार्यकर्ताओं से चर्चा की गई इस कार्यक्रम में अवनीश गोस्वामी द्वारा संगठन का गीत प्रस्तुत किया। इसके अलावा बैठक में राम प्रताप सिंह जगदीश सिंह बलवंत सिंह योगेश धाभाई हनुमान सिंह सोलंकी रवि गौतम जगदीश टेकवानी अरविंद गोस्वामी जितेंद्र सिंह सोलंकी पन्नालाल चौधरी ने भाग लिया अंत में अंत में जिला आयोग प्रमुख दीपक गुर्जर एवं उनकी टीम के सदस्य शक्ति तोषनीवाल भूपेंद्र योगी ने योग क्रिया के ऊपर अपने विचार प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन हरगोविंद धाभाई द्वारा किया गया।