भीलवाड़ा । साँसद दामोदर अग्रवाल ने माँ भारती के वीर सपूत स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी अमर शहीद हेमू कालानी के परिवार से उनके भतीजे सुरेश कालानी व नरेश कालानी मुंबई निवासी से मुलाकात की।
साँसद प्रवक्ता विनोद झुरानी ने बताया कि साँसद दामोदर अग्रवाल ने अमर शहीद हेमु परिवार का आत्मीयता से भावभीना स्वागत किया व सम्मान किया इस अवसर पर अग्रवाल ने कहा कि शहीद परिवारों का सम्मान करना सौभग्य की बात है ।शहीद हेमु कालानी के बलिदान को पूरा हिंदुस्तान हमेशा याद करता रहेगा। शाहिद हेमु का बलिदान केवल सिंधी समाज ही नही बल्कि पूरा देश सदैव स्मरण करता रहेगा।