Homeभीलवाड़ासांडो को बचाने कुएं में उतरे एक के बाद एक 3 नौजवान...

सांडो को बचाने कुएं में उतरे एक के बाद एक 3 नौजवान बने काल के मुंह का निवाला,जहरीली गैस की वजह से मौत

अन्य युवक घायल,दोनो गोवंश की भी हुई मृत्यु

शाहपुरा@(किशन वैष्णव)जिला मुख्यालय के निकट पुरानी आरणी में बीती रात एक बड़ा हादसा हो गया। दो गोवंश को बचाने बिना मुंडेर के कुएं उतरे 5 में से 3 नौजवान युवक काल के मुंह का निवाला बन गए। मौके पर ही मौत हो गई बाकी 5 युवक अचेत हो गए जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया।जानकारी के अनुसार सोमवार रात दो सांड लड़ते लड़ते बिना मुंडेर के कुएं में जा गिरे जिन्हे बचाने के लिए एक के बाद एक 5 युवक बिना मुंडेर के कुएं में उतरे लेकिन एक के बाद एक अचेत हो गए जिसमे से 3 युवकों शंकर माली उम्र (30) उसका भाई कमलेश माली उम्र (20) व धनराज माली उम्र(26) वर्ष की जहरीली गैस की वजह से मौत हो गई,मृतको के शव को शाहपुरा जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया वही अन्य घायलों को अस्पताल उपचार के लिए पहुंचाया।जानकारी के अनुसार दो सांड झगड़ते झगड़ते बिना मुंडेर के कुएं में जा गिरे जिन्हे बचाने के लिए एक युवक कुएं में उतारा तो वह अंदर जाते ही अचेत हो गया उसके बाद दूसरा युवक गया पहले युवक को रस्सी के सहारे बांध कर बाहर निकालते वक्त बीच राह में वह भी अचेत हो गया इस प्रकार बारी बारी से एक दूसरे को निकलने के चक्कर में 3 नौजवान अपनी जान से हाथ धो बैठे।वही अन्य 5 युवक घायल हो गए।देर रात की घटना के बाद गांव में गमगीन माहौल हो गया वही हादसे के वक्त चारो ओर चीख पुकार मच गई।नौजवान युवकों की मौत से गांव में अफरा तफरी मच गई।सूचना के बाद शाहपुरा जिला कलक्टर राजेंद्र शेखावत,एसडीएम निरमा,एसपी राजेश कावंट,आपदा प्रबंधन टीम,शाहपुरा थानाधिकारी सहित रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।तथा सांडो को मृत अवस्था में बाहर निकाला।

dharti putra
dharti putra
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
dhartiputra
logo
RELATED ARTICLES