Homeभीलवाड़ाकोटड़ी एसडीएम कार्यालय के बाहर केबिनों में लगी आग ,लाखो का नुकसान

कोटड़ी एसडीएम कार्यालय के बाहर केबिनों में लगी आग ,लाखो का नुकसान

कोटडी । उपखंड कार्यालय के सामने रखी कैबिने मंगलवार सुबह शार्ट सर्किट के कारण जल गई ,आग लगने के कारण केबिनों में रखे लाखो रुपए के स्टाम्प पेपर व कम्प्यूटर ,लेपटॉप सहित अन्य मशीनरी जलकर राख हो गई ! जानकारी के मुताबिक कोटड़ी निवासी उज्ववल जैन , दिनेश जाट व नीलेश की केबिनों में आग लग गई ,उज्ववल जैन की केबिन में आग ने भीषण रूप धारण किया जिसकी चपेट में अन्य केबिन भी आ गई ,जैन ने बताया कि केबिन में 5 लाख रुपये कीमत के स्टाम्प पेपर , 100 से अधिक पट्टा रजिस्ट्री के दस्तावेज सहित अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज व लाखो रुपए के कम्प्यूटर ,लेपटॉप ,प्रिंटर सहित अन्य मशीनरी पूरी तरह जलकर राख हो गई ,पास की दिनेश व नीलेश की कैबिने में पड़ी मशीनरी भी पूरी तरह जल गई , आग की सूचना मिलते ही कोटड़ी पुलिस व ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद टेंकर की मदद से आग पर काबू पाया ,दमकल को सूचना दी गई पर भीलवाड़ा मुख्यालय से गाड़ी आने में देरी हो गई इससे पहले ही आग पर काबू पा लिया गया !

RELATED ARTICLES