मुकेश खटीक
मंगरोप।बिलिया कलां स्थित संगम इंडिया यूनिट में एक बार फिर श्रमिकों का आक्रोश फूट पड़ा।महंगाई भत्ता बढ़ाने की मांग को लेकर गुरुवार सुबह बड़ी संख्या में मजदूरों ने यूनिट गेट के बाहर नारेबाजी करते हुए धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया।श्रमिकों ने आरोप लगाया कि प्रबंधन ने पहले महंगाई भत्ता बढ़ाने पर सहमति जताई थी,लेकिन तीन माह बीत जाने के बाद भी उसे लागू नहीं किया गया।उल्टा,कुछ समय के लिए बढ़ाए गए भत्ते को पुनः घटा दिया गया। इस कदम से मजदूरों में गहरी नाराजगी है।श्रमिक नेताओं ने कहा कि हम दिन-रात फैक्ट्री में खून-पसीना बहाकर मेहनत करते हैं ताकि परिवार का पालन-पोषण हो सके,लेकिन प्रबंधन बार-बार हमारे हक पर कुठाराघात करता है।मजदूरों का शोषण कर यूनिट प्रबंधन अपनी मनमानी कर रहा है।अगर समय रहते हमारी मांगें नहीं मानी गईं तो संघर्ष को और व्यापक किया जाएगा।धरनास्थल पर श्रमिकों ने चेतावनी दी कि जब तक महंगाई भत्ते में वास्तविक वृद्धि लागू नहीं होती और शोषण की नीति खत्म नहीं की जाती,आंदोलन जारी रहेगा।मजदूरों ने साफ कहा कि यह लड़ाई सिर्फ हमारे हक की नहीं बल्कि हमारे परिवार के भविष्य की है।अगर बार-बार हमें सड़क पर उतरना पड़ा तो हालात और बिगड़ सकते हैं।इधर फैक्ट्री गेट पर सुबह से ही माहौल तनावपूर्ण बनता जा रहा है।हमीरगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची है।बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए ताकि किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति न हो।श्रमिकों का कहना है कि वे शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे हैं,लेकिन उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो मजबूरन उग्र कदम उठाना पड़ेगा।