Homeभीलवाड़ासांगानेर में सूने और बंद बाजार से निकला बारावफात का जुलूस, हिंदू...

सांगानेर में सूने और बंद बाजार से निकला बारावफात का जुलूस, हिंदू समाज के लोगो ने घरों के बाहर काली पट्टियां बांध जताया विरोध

पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । सांगानेर कस्बे में 2 दिन पहले गणपति पंडाल पर पत्थर बाजी के विरोध में बारावफात के मौके पर हिंदू समाज के लोग अपने प्रतिष्ठान बंद कर गांव से बाहर काली मंगरी चले गए, वही सांगानेर में बंद बाजार और सन्नाटे के बीच बारा वफात का जुलूस निकाला गया । जुलूस के रास्ते में विवादित स्थान होने से वहां नहीं ले जाने दिए गए। हिंदू समाज के लोगों के घरों के बाहर काली पट्टियां लगी हुई नजर आई । उपनगर सांगानेर में दो दिन पहले गणेश पंडाल पर कुछ लोगों ने पथराव किया जिससे माहौल गर्मा गया रविवार बीती रात को भी सकल हिंदू समाज के लोगों ने कार्यवाही और कुछ मांगों को लेकर पुलिस चौकी का घेराव किया था, वही देर रात तक कोई समझौता नहीं हो पाया था और सकल हिंदू समाज ने फैसला किया कि वह दूसरे पक्ष के त्यौहार को नहीं देखेंगे इसी के चलते सोमवार सुबह काली मंगरी चले गए, जहां लोगो ने भजन कीर्तन किया और सामूहिक भोज का आयोजन किया गया । उधर बंद बाजार और सूनी गलियों से पुलिस की कड़ी चौकसी में बारावफात जुलूस निकाला गया हर वर्ष की भांति इस बार निकलने वाले जुलुस को देखने के लिए कोई दिखाई नहीं दिया । पुलिस और मुस्लिम समुदाय के लोग ही वहां नजर आ रहे थे। पूर्व पार्षद राजू जांगिड़ ने कहा कि सकल हिंदू समाज ने फैसला किया कि अब दूसरे पक्ष के त्यौहार को नहीं देखेंगे। इसी के चलते सकल हिंदू समाज के लोग अपने घरों से बाहर निकल कर काली मंगरी चले गए और घरों के बाहर विरोध स्वरूप काली पटिया लगाई गई ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES