संघवी 5साल के लिए जिला प्रतिनिधि मनोनीत
( महेन्द्र नागौरी)
भीलवाड़ा/स्मार्ट हलचल/शहर के महावीर पार्क स्थित श्री जैन श्वेतांबर चिंतामणि पारसनाथ मंदिर उपसारे में सेठ आनंद जी कल्याण की पेडी अहमदाबाद में जिला प्रतिनिधि चयन हेतु रविवार को जिले के सभी मूर्ति पूजक संघ के सदस्यों की मीटिंगआयोजित
हुई।
मूर्ति पूजक संघ अध्यक्ष विनोद कुमार बंब ने बताया कि सर्वसम्मति से नेम कुमार संघवी को आगामी 5 वर्ष के लिए जिला प्रतिनिधि के रूप में मनोनीत किया गया ।
उनकी इस नियुक्ति पर संघ के पदाधिकारियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।