भीलवाड़ा । भीलवाड़ा की संजय कॉलोनी से शुक्रवार दोपहर दूध लेने निकली 12 वर्षीय खुशबू सोनी देर रात तक घर नहीं लौटी। परिजनों की चिंता बढ़ी तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मामला मासूम बच्ची से जुड़ा होने के कारण पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया और तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी। एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव के दिशा-निर्देशन में पुलिस ने बच्ची की तलाश के लिए विशेष टीमें गठित की। सीओ सदर श्याम सुंदर विश्नोई और सीओ सिटी मनीष बडगूजर व सुभाष नगर थानाधिकारी शिवराज सिंह के नेतृत्व में पुलिस की टीमें शहर भर में विभिन्न इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाती रहीं। पूरे इलाके में रातभर दबिश दी जाती रही। मीडिया और आमजन के सहयोग से आखिरकार पुलिस को सफलता मिली और खुशबू को सकुशल दस्तयाब कर लिया गया। बच्ची को पुलिस टीम द्वारा परिजनों के पास पहुंचाया जा रहा है। बालिका पूरी तरह सुरक्षित है। पुलिस की तत्परता, टीमवर्क और समाज के सहयोग से यह राहतभरी खबर सामने आई है, जिसने पूरे शहर को राहत दी है।