भीलवाड़ा । भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल ने संसद सत्र के स्थगित होने के बाद अपने लोकसभा क्षेत्र में आमजन व कार्यकर्ताओं के कामो के त्वरित समाधान के लिए कलेक्ट्री परिसर में सांसद जनसंवाद केंद्र पर जनसुनवाई की इस दौरान सैकड़ों की संख्या में भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र की आठों विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं व आम जनता ने अपनी समस्याओं को साँसद अग्रवाल के समक्ष रखी। सांसद प्रवक्ता विनोद झुरानी ने बताया कि भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल ने आज 7 घंटे तक कलेक्ट्री परिसर में नवनिर्मित साँसद जनसंवाद केंद्र पर बैठकर भीलवाड़ा लोकसभा की आठो विधानसभा से आने वाले कार्यकर्ताओ व आमजन की समस्याओं को सम्बंधित विभाग में फोन कर त्वरित कार्यवाही कर कार्यकर्ताओ व आमजन को राहत प्रदान की । जनसुनवाई के दौरान कलेक्टरी में मेला सा माहौल रहा।। सांसद अग्रवाल भीलवाड़ा के आमजन , कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधियों के काम को गम्भीरता से लेकर पूरा करते है ।