स्मार्ट हलचल/नीमराना कस्बे के कष्णा टावर व आस पास के शॉपिंग मॉल में पूर्व में घटित अपराधिक मामलों के कारण स्थानीय लोगों की सुरक्षा की दृष्टि के मद्देनजर कृष्णा टावर के मुख्य दरवाजे पर स्थित गुमटी में पुलिस चौकी खोली गई थी व यहाँ पुलीस कर्मियो की तैनाती की गई थी उनके द्वारा यहां पर दैनिक ड्यूटी की जाती रही है
लेकिन धीरे धीरे यहां पर तैनात पुलिस कर्मियों को हटाकर अन्यत्र जगह लगा दिया गया है और चौकी को बंद कर दिया गया है
चौकी पर किसी की तैनाती नही होने से यहां पर सरस डेयरी के बोर्ड लगाकर चौकी की गुमटी को पाट दिया गया है अब वह पुलिस चौकी कम सरस डेयरी ज्यादा लगती हैं
स्थानीय लोगों ने यहाँ पुनः चौकी खोलकर पुलिस कर्मियों की तैनाती की मांग की है