सरस्वती पूजा विवाद जारी
धरणा प्रधसन में लाठी चार्ज के विरोद में प्रमोद भाया ने साधा निशाना
लकढाई गांव में भाया का आया गाड़ियों का काफिला
आदित्य सोनी
स्मार्ट हलचल/नाहरगढ़ क्षेत्र के लकढाई गांव में 26 जनवरी के दिन सरस्वती पूजा का को लेकर विवाद ने कही मोड़ लिए है
ओर यह विवाद धरना प्रदर्शन ,राजनीति मुद्दा बन गया है
नाहरगढ़ क्षेत्र के ग्राम लकडाई के सरकारी विद्यालय के अद्यापिका हेमलता बैरवा को हटाए जाने के विरोध में प्रदर्षन कर रहे ग्रामीणों, महिलाओं एवं बच्चों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किए जाने के घटनाक्रम की जानकारी लेने के लिए पूर्व खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया के नेतृत्व में कांग्रेसजनों का प्रतिनिधि मण्डल शनिवार को ग्राम लकडाई पहुंचा।
ली घटना कर्म की जानकारी
पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया ने ग्रामीणों, महिलाओं एवं स्कूली बच्चों से चर्चा कर घटनाक्रम की विस्तृत जानकारी प्राप्त की गई। पीडितों द्वारा भाया को उन पर किए गए लाठीचार्ज के निषान बताए। पीडित महिलाओं एवं बच्चों ने कहा कि बिना महिला पुलिस के उनके ऊपर पुलिस के जवानों ने लाठीचार्ज किया तथा गांव में बिल्कुल भय व डर का माहौल बना हुआ है, पुलिस द्वारा घटना में घायल हुए महिलाओं, पुरूषों एवं बच्चों का मेडिकल नही होने दिया जा रहा है तथा उनकी रिपोर्ट दर्ज नही की जा रही है। पीडितों को नाहरगढ में भी जाने नही दिया जा रहा है। पीडितों द्वारा कांग्रेस प्रतिनिधि मण्डल से उनकी पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज करने, उनका मेडिकल करवा कर न्याय दिलाने की मांग की गई।
प्रमोद भाया ने कहा कि हम सभी आपके साथ है तथा पुलिस द्वारा ग्रामीणों, महिलाओं एवं बच्चों के ऊपर जो लाठीचार्ज कर बर्बरता की गई है, इसे कतई बर्दाष्त नही किया जाएगा। इस घटना के पीडितों को न्याय दिलाने को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा जिला कलक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक तथा राज्य सरकार तक पीडितों की बात पहुंचायी जाकर न्याय दिलाया जाएगा।
इस मौके पर पूर्व मंत्री प्रमोद जेन भाया , पूर्व विधायक पानाचंद मेगवाल , पूर्व विधायक निर्मला सहरिया ओर अनेक कार्यकताओ खापिला मौजूद रहा ।
सुनवाई नही हुई तो किया जाएगा धरना प्रधसन , भाया
हम इस मामले को लेकर कलेक्टर के पास ज्ञापन देगे इन दोषियों के खिलाफ कार्यवाही हो अगर ऐसा नही होगा तो हम धरना पर्दशन करेंगे
मेघवाल
ने कहा कि यदि पीडितों की बातें नही मानी गई तो किसनगंज एवं जिला स्तर पर धरना प्रदर्षन किया जाकर उन्हें न्याय दिलाया जाएगा।
यह था मामला
सरस्वती पूजा विवाद को लेकर अद्यापिका हेमलता को निलंबित करने को के बाद भीम आर्मी द्वारा विद्यालय के मेंन गेट पर ताला लगाकर विरोद जताया , शिक्षा मंत्री ,अधिकारीयो के खिलाफ नारे बाजी की गई जिस कहि घण्टो तक विरोध चलता जिस के बाद ओर गांव के लोग अपने बच्चों के साथ आगे बढे ओर विद्यालय का ताला खुलाने को लेकर नारे बाजी की जिस बीच मे दोनी पक्ष भीड़ नही जाए पुलिस विद्यालय का ताला खुलाने को जोड़ दिया जिस बीच पुलिस का कालर पकड़ के लोक जोक हुई जिस बीच मे पुलिस वालों को लाठी चार्ज हुआ ।