भीलवाड़ा । मांडल थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ पर कार्यवाही करते हुए एक खेत में किसान द्वारा सरसो की खेती की आड़ में अफीम की खेती करने के मामले का खुलासा करते हुए मौके से 1500 पौधे अफीम के जप्त कर एक नाबालिग को निरुद्ध किया है । एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया की क्षेत्र के गाडरी खेड़ा से मेजा रोड पर राजेंद्र प्रसाद उर्फ कालूराम तेली ने मेथी, गेहूं और सरसो की खेती करने के नाम पर जमीन लेकर वहां अवैध अफीम की खेती शुरू कर दी । मुखबिर से मांडल थाना प्रभारी राजपाल सिंह को सूचना मिली की उक्त व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से अफीम खेत में उगाई जा रही है । जिस पर टीम द्वारा मौके पर दबिश दी गई तो मौके से अवैध रूप से 1500 छोटे बड़े पौधे अफीम के जब्त किए जिनका वजन 493 किलोग्राम मिला जिन्हे जब्त किया और मौके से फसल की रखवाली करते एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया जबकी मौके से आरोपित फरार हो गया।