रोहित सोनी
आसींद । उपखंड क्षेत्र के गांगलास गांव में सत्ती माता के मंदिर पर दीप जलाकर दीपोत्सव मनाया गया। भंवर लाल दाधीच ने बताया कि सत्ती माता मंदिर परिसर में 51 दीपक जलाकर दीवाली का त्योहार मनाया गया।
दीपावली के पावन अवसर पर दाधीच परिवार की ओर मन्दिर परिसर में शाम को शुभ मुहूर्त में दीपक जलाएं भंवर लाल दाधीच ने बताया दीपोत्सव के दौरान सत्ती माता से गांव में सुख समृद्धि खुशहाली के लिए प्रार्थना कर आशीर्वाद लिया। इस मौके पर सुरेश ओमप्रकाश दाधीच,प्रहलाद दाधीच, सुरेश चंद्र दाधीच, शिवराज दाधीच, रामदेव दाधीच, करण दाधीच, वर्षा दाधीच, तनू दाधीच, प्रेम देवी दाधीच, पुनम दाधीच, सहित परिवार के सदस्य उपस्थित थे ।