सवाईपुर ( सांवर वैष्णव )
:- स्मार्ट हलचल।सवाईपुर कस्बे सहित सोपुरा, सालरिया, ढ़ेलाणा, बड़ला, बनकाखेड़ा, चावंडिया, ककरोलिया माफी, रेड़वास, किशनगढ़, गोठड़ा, गुवारड़ी, कुड़ी, बोर्डियास, बोरखेड़ा, कांदा, पिथास, सोलंकिया का खेड़ा, खरेड़ आदि कई गांवों में शुक्रवार को सुबह से मानो सावन की झड़ी लगी हो, क्षेत्र में सुबह से ही लगातार ही बारिश का दौर लगातार जारी रहा, जिसके चलते जनजीवन खासा प्रभावित हो हुआ, क्षेत्र के गांवों मे दिनभर कभी रिमझिम तो कभी मध्य गति से बारिश का दौर चलता रहा, जिसके चलते जनजीवन खासा प्रभावित रहा, बारिश के चलते लोगों की दिनचर्या को बदली, स्कुली बच्चे बारिश से भीगते हुए विद्यालय जाते व आते नजर आये, चाय की थडियों व गर्म व्यंजनों की दुकानों पर लोगों की भीड़ लगी रही, घरों में गर्म व्यंजन बनाए गए ।